Uncategorized
सार्थक स्कूल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया
मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र क्रिसमस धूमधाम से सार्थक में मनायासार्थक स्कूल के विशेष बच्चों ने प्रेम, सेवा, करुणा एवं क्षमा का संदेश देने वाला त्यौहार क्रिसमस धूमधाम से सार्थक में मनाया।
सार्थक स्कूल की छात्रा देवश्री सार्वा ने सांता क्लॉस की वेशभूषा में झूम झूम कर डांस करते हुए अपने झोले से बच्चों को उपहार दिया। सभी बच्चे, सदस्य, प्रशिक्षकों ने गीत पर डांस कर खूब एंजॉय किया।
सार्थक के सदस्य गौरव लोहाना ने इस अवसर पर दस नग छत्तीसगढ़ी ज्वेलरी सेट का उपहार संस्था को भेट किया। उन्होंने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी।सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़ ने गौरव लोहाना का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, मुकेश चौधरी,देविका दीवान, स्वीटी सोनी, काजल रजक, सुनैना गोड़े, आंचल गोडे, सखीना बाघमारे उपस्थित थे।