यूथ हॉस्टल दो दिवसीय ट्रैक के लिए रवाना, डीएफओ जाधव ने दिखाई हरी झंडी
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया धमतरी यूनिट द्वारा आयोजित दो दिवसीय ट्रैक के लिए 40 सदस्यीय टीम आज रामबाग ओम आयुर्वेद से रवाना हुई।डीएफओ श्री जाधव ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। श्री जाधव ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए अपने , ट्रेनिंग के दौरान हुए अनुभव को साझा किया,साथ ही उन्होंने ट्रैकिंग से होने वाले फायदों पर भी प्रकाश डाला।संस्था के सचिव सुबोध महावर ने बताया कि यूथ हॉस्टल के सदस्य आमामोरा ओढ के लिए चेयरमैन हुकुमचंद जैन की अगुआई में जा रहे हैं जो कि छत्तीसगढ़ का आखिरी गांव है,जहां मौलिक सुविधाओं का भी अभाव है अतः नेकी की कुटिया और स्पर्श ग्रुप के माध्यम से वहां कपड़े एवं चप्पलों का वितरण भी गांव में किया जायेगा।श्री जाधव ने इस पहल की सराहना की।कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल के चेयरमैन श्री हुकुमचंद जैन, अध्यक्ष श्री रमेश देव,निवर्तमान अध्यक्ष योगेश गुप्ता,उपाध्यक्ष विश्वेष कोटवानी कोषाध्यक्ष व्यंकटेश साहू, वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ अनंत दीक्षित, सचिव सुबोध महावर,भिलाई यूनिट सचिव सुबोध देवांगन,धनंजय सोनकर,हेमंत डेकाते,अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे