मेंनोनाइट स्कूल के 1995-96 के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया दो दिन दोस्तों के नाम रीयुनियन का आयोजन
शहर सहित अलग अलग राज्यों और विदेश में भी कार्यरत पूर्व छात्र-छात्राएं भी हुई उत्साह पूर्वक शामिल
मिलन की ख़ुशी के साथ ही पुराने दोस्तो से पुन: अलविदा होने पर भावुक हुए पूर्व छात्र
धमतरी। मेंनोनाइट हायर सेकंडरी स्कूल में दो दिन दोस्तों के नाम का भव्य आयोजन हुआ। 1995-96 के पूर्व छात्रों द्वारा रीयूनियन के सफल प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे न सिर्फ अपने शहर से बल्कि अलग अलग राज्यों से और विदेश में कार्यरत पूर्व छात्रों ने बढ़- चढ़ के हिस्सेदारी क़ी। 26दिसम्बर को शाला प्रांगण में रंगोली व सुन्दर सजा सज़्ज़ा के साथ सभी छात्रों और अभी कार्यरत सम्पूर्ण स्टॉफ एवं रिटायर्ड शिक्षकगणों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल को सीलिंग फैन दिया गया और आने वाले समय के लिए जीवन को आशावादी और विफलताओं में सफलता के अवसर कैसे तलाशें इस पर चर्चा हुई। संस्था के चेयर पर्सन श्री लाल,प्राचार्य श्री चौधरी, पॉल सर, सोनी सर, द्विवेदी सर, दास मैम, लक्ष्मी साहू, गुप्ता मैम, मलागर सर, त्रिपाठी मैम, सायमान सर और सभी गुरुजनो ने अपना अमूल्य समय और आशीर्वाद दिया। इसी तरह दूसरे दिन स्वरम लेक विव रिसोर्ट में छात्रों ने अपना प्रोग्राम किया। इस अविस्मरणीय दो दिन दोस्तों के नाम कार्यक्रम का आयोजन अर्शीया नवाब, राकेश अग्रवाल, विशाल शर्मा, सैयद ज़ाकिर हसन, मनोज राठी, तुषार गाँधी और अमित, संदीप, योगेश ने किया। 10वी 1995-96 के तीनो संकाय अ, ब, स, के लगभग सभी छात्र -छात्राओं ने उत्साह और आनंद के साथ दो दिनों तक ख़ुशी मनाई। मिलन क़ी ख़ुशी के साथ ही अलविदा दोस्तों के साथ समरोह के समापन में सभी भावुक थे। जिसमे आकांक्षा साहू, ललिता, दीप्ति, प्रीति सिंग, माया, मयंक, रितेश, अनिल, मधुसूदन, योगेश साहू, आकाश, घटा, पूजा और अन्य सभी शामिल थे।