कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज का हुआ होली मिलन
धमतरी। कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज महिला मंडल व युवा मंडल द्वारा होली मिलान कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दिए। महिलाएं होली गीतों पर जमकर थिरके सभी ने एक दूसरे को बधाई दी कार्यक्रम में धमतरी राज अध्यक्ष सगुन पटेल राज संरक्षक अशोक पटेल नगर अध्यक्ष भूषण पटेल, राज प्रवक्ता दिलीप पटेल, धमतरी राज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोशन पटेल, कोषाध्यक्ष प्रकाश पटेल, सचिव कोमल पटेल, बबला पटेल, भेलवाकुदा परिक्षेत्र से अध्यक्ष राजाराम पटेल, निरधन राम पटेल, चोवा राम पटेल छगन पटेल महिला मंडल के संरक्षक चन्द्रकला पटेल,
धमतरी राज उपाध्यक्ष बिमला पटेल सचिव पदमनी पटेल, नगर के जानकी पटेल, सीमा पटेल, सतरूपा पटेल, ललिता पटेल, मेनका पटेल दमयंती पटेल, प्रतिमा पटेल प्रियंका पटेल, द्रोपती पटेल, लिला बाई पटेल, रूखमणी पटेल, अमरीका पटेल, इन्द्राणी पटेल, प्रहलाद पटेल, गजेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, राजा पटेल, कमलेश पटेल, जगदीश पटेल, महेंद्र पटेल एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।