थोक सब्जी विक्रेता संघ ने किया नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू का सम्मान
सदैव जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास के लिए रहूंगा तत्पर - ओंकार साहू
धमतरी । श्यामतराई कृषि मंडी परिसर में आज थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा धमतरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू का सम्मान किया गया। संघ के सदस्यों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर पुष्पगुच्छ साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर विधायक का सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि इस सम्मान से वे अभिभूत है। वे सदैव जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। थोक सब्जी विक्रेता संघ के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। सम्पूर्ण धमतरी विधानसभा मेरा परिवार है और सुख दुख के हर घड़ी में उनका साथ दूंगा।
इस मौके पर तुलसी सोनकर, प्यारे सोनकर, मुकेश सोनकर, रामचंद वाधवानी, रामू सोनकर, सत्यनारायण सोनकर, राजेन्द्र पटेल, पुनेश सोनकर, विष्णु सोनकर, रमेश चुनानी, नेमीचंद, कांशीराम, कैलाश यादव, राजेन्द्र गंगवानी, नारायण सोनकर, बंटी वाधवानी, बिन्नु चुनानी, गजेन्द्र सोनकर, रोहित सोनकर, बसदेव सोनकर, सुरेश सोनकर, संतोष सारथी, चन्दरू सोनकर, छोटू सोनकर, नारू पटेल, लल्लु, बबलू, छोटू, गोविंद मदन बंजारे, कुंजलाल, रमेश चुकानी, राकेश गंगवानी, लेखन देवांगन, सत्यनारायण शिरोमणी राव घोरपड़े, कुलदीप, लखन सोनकर, सुदामा सोनकर,भुवन सोनकर, अशोक पटेल, किशुन सिन्हा, रामकुमार देवदास, दीपक कुमार ध्रुव, दीलिप साहू सहित बड़ी संख्या थोक व चिल्हर सब्जी व्यापारी उपस्थित रहे।