9 मार्च को 26 वार्डो में निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा वितरण किया जायेगा नवीन राशन कार्ड
धमतरी. 9 मार्च को नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण के निकाय स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। नए राशन कार्ड को 9 मार्च से 10 बजे 26 वार्डो में सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा निश्चित स्थान में बैठकर वितरण किया जाएगा।
*इन वार्डो में होगा वितरण*
प्रारंभिक तौर पर हटकेशर वार्ड के नाग देव मंदिर समीप,सदर उत्तर में झूले लाल धर्म शाला,बठेना वार्ड के कला मंच,रामपुर वार्ड सत्संग भवन में, गोकुलपुर,लाल बगीचा ,मराठा पारा, बनियापारा, पोस्ट ऑफिस, ब्राह्मणपारा, मकेश्वर वार्ड कोस्टापारा,रिसाइ पारा पूर्व,टिकरापारा,सोरिद,बासपारा,
सहलेवार पारा अंबेडकर,सुंदरगंज,शीतलापारा,
नयापारा,डाक बंगला,नवागांव, महंत घासीदास,रामसागरपारा ,विंध्यवासिनी वार्ड के उचित मूल्य दुकानों से वितरण किया जाएगा उसके बाद बचे हुए स्थानों में भी वितरण किया जायेगा। प्रथम चरण में इन 26 वार्ड के हितग्राही निश्चित स्थान में पहुंच कर अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। तैयारियों को लेकर आज निगम आयुक्त विनय पोयाम और डिप्टी कमिश्नर पी सी सार्वा ने वितरण की तैयारियों का जाएजा लिया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिये।