अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर l मेचका थाना द्वारा ग्राम अरसीकनहार, केरेगांव थाना द्वारा ग्राम कुम्हड़ा के महिलाओं एवं बच्चों को दी गईअभिव्यक्ति एप की जानकारी
धमतरी थाना मेचका द्वारा ग्राम अरसीकनहार एवं थाना केरेगांव द्वारा कुम्हड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सुभारंभ पर गावों में जाकर वहां के महिलाओं एवं बच्चो को महिला अभिव्यक्ति, महिलाओं को कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, शिक्षा का महत्व, उनकी सुरक्षा, सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, उनकी सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों के संबंध में बताया गया।
महिलाओं से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा,बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, मानव तस्करी, लैंगिक उत्पीड़न, पौष्टिक आहार,पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, कैरियर काउंसलिंग, नशा मुक्ति,आत्मरक्षा एवं गुड टच-बैड टच आदि के संबंध में जानकारी देकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से ग्राम अरसीकनहार एवं ग्राम कुम्हड़ा में चलित थाना का भी आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायत भी सुनी गई।थाना मेचका प्रभारी द्वारा ग्राम अरसीकनहार के महिला व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली घटना व रोकथाम के उपाय बताया गया जिस संबंध में महिला अभिव्यक्ति है के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों के मोबाइल पर संबंधित ऐप इंस्टॉल किया गया साथ ही चिट फंड,एटीएम फ्रॉड ओटीपी मैसेज संबंधित साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देते हुए उक्त ठगी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
तत्पश्चात सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित युवा खिलाड़ियों को बैट, फूटबॉल,व्हाली बॉल एवं नेट का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान लोगो को नशा मुक्त अभियान के तहत गांव गांव बन रहे अवैध कच्ची शराब एवं ब्रिकी संबंधी रोक लगाने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में भी जानकारी दी गई।बालिका एवं महिलाओं के सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है।अभिव्यक्ति ऐप इस अभिव्यक्ति ऐप से महिला एवं बालिका अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है।
इस एप के माध्यम से बालिका महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। बच्चों एवं महिलाओं को बताया गया कि वे महिला सुरक्षा “अभिव्यक्ति एप” से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
आप सभी अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।एवं आप बालिका एवं महिला के संबंधी अभिव्यक्ति एप के बारे में अपने घर परिवार दोस्तों एवं रिश्तेदार को बतायें एवं प्रचार प्रसार करें।थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा कुम्हड़ा के ग्रामवासियों को यह भी बताया कि इस एप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना है।इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर
सकती है । इस दौरान थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंग, प्रआर.डिकेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी मेचका सउनि.राधेश्याम बंजारे,आर.गिरीश सोम,योगेश सोम,बाबूलाल मरकाम, डीएसएफ.भोज लाल प्रजापति सहित थाना स्टॉफ उपस्थित थे एवं ग्रामवासी अरसीकनहार एवं ग्रामवासी कुम्हड़ा के महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।