नगर निगम ने विद्युत पोल और सरकारी संपति से हटाए 150 से अधिक बैनर पोस्टर
धमतरी। नगर नगर निगम ने अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र में विभिन्न विद्युत पोल, सरकारी संपति पर लगाए गए 150 से अधिक बैनर पोस्टर हटाए । शासकीय दीवारों, विद्युत पोल और सरकारी संपत्ति पर लगने वाले विज्ञापन के बोर्ड हटाए गए। नगर आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में लगातार नेशनल हाईवे रोड के आस पास अवैध बैनर पोस्टर हटवाने की कार्रवाई की गई। लगभग 150 से ज्यादा अवैध बैनर पोस्टर हटाया गया। शहर के कतिपय व्यापारी, शैक्षणिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार करने के लिए सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा था। शहर में बिजली पोल निजी संस्थाओं के लिए प्रचार का साधन बने हुए हैं।
शहर के अधिकांश बिजली पोल और पेड़ों पर बिना अनुमति के विज्ञापन के कट आउट, बैनर और बोर्ड आदि देखे जा सकते हैं। इसी तरह सार्वजनिक स्थलों पर भी बिना अनुमति के विज्ञापन पोस्टर आदि लगे हुए हैं। सरकारी पोल पर प्रचार बोर्ड लगाना अवैध है,जिसके कारण उन्हें निगम द्वारा हटाया गया।