रेल्वे ने दिया 15 दिनों के भीतर कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम, प्रभावितो में मचा हड़कम्प
कब्जाधारी पहुंचे नगर निगम, की जल्द व्यवस्थापन की मांग
धमतरी। धमतरी से केन्द्री तक बड़ी रेल लाइन बनना है। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य भी शुरु हो गया है। इसे देख काम में तेजी लाने रेल्वे के जमीन में काबिज परिवारो को कब्जा छोडऩे विभाग द्वारा बार-बार नोटिस दिया जा रहा है। वहीं रेल्वे विभाग ने इस बार पन्द्रह दिवस के अंदर स्टेशनपारा वार्डवासियों को कब्जा छोडऩे नोटिस के तहत अंतिम अल्टीमेटम दिया है। इसे देख यहां काबिज करीब 287 परिवारो की नींद उड़ गई है। इससे उन्हें बेदखली का भय सताने लगा है। इसे लेकर प्रभावित परिवार मंगलवार को एक बार फिर नगर निगम पहुंचे। रेल्वे प्रभावितो का कहना है कि वे सालो से स्टेशनपारा में काबिज है। इसके एवज में पिछले कई सालो से निगम को संपत्तिकर सहित अन्य कर अदा करते आ रहे है। ऐसे में व्यवस्थापन की पूरी जिम्मेदारी निगम की बनती है। रेल्वे विभाग द्वारा उन्हें 15 दिवस के अंदर कब्जा छोडऩे अल्टीमेटम दिया गया है। ठंड के मौसम में वे छोटे बच्चों को लेकर कहां भटकेंगे। कई बार निगम को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन हर बार खाली अश्वासन ही दिया जा रहा है। ऐसे में आखिर निगम हम रेल्वे प्रभावितो का व्यवस्थापन कब करेगा। यह सवाल निगम पहुंचे हर प्रभावितो के मन में था। नोटिस से भयभीत रेल्वे प्रभावितो ने आयुक्त के समक्ष अपना दुखड़ा सुना महिमा सागर वार्ड में अधूरे निर्माणधीन बहुमंजिला पीएम आवास को जल्द पूरा कर व्यवस्थापन की मांग की। रेल्वे द्वारा बार बार नोटिस एवं दबाव को देखते हुए करीब 15-20 लोगो ने बहुमंजिला अधूरे पीएम आवास में ही रहना शुरु कर दिया है।
” बहुमंजिला पीएम आवास निर्माण कार्य को पूरा कराने शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि रिटेंडर कर अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करा सके। शासन से अनुमति मिलते ही आगे का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाएगा ÓÓ
विनय कुमार पोयाम
आयुक्त, नगर निगम धमतरी।