नगरी में भाजपाइयों ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
नगरी. भारतीय शिक्षाविद,चिंतक,प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता,भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं स्वतंत्रता के बाद देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर वार्ड क्रमांक 2 में स्थित प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर एवं माल्यार्पण कर भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम भाजपा के जिला महामंत्री श्री प्रकाश ,जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,पूर्व जिला महामंत्री एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला,नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा,जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम, डॉ के एस शांडिल्य, मंडल के महामंत्री हृदय साहू, भाजयुमो के अध्यक्ष एवं पार्षद सुनील निर्मलकर, पार्षद विनीता कोठारी महिला मोर्चा के मंडल महामंत्री चेलेश्वरी साहू, नरेश राव गायकवाड सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।