Uncategorized
कविता बाबर ने कलेक्टर को कराया क्षेत्र की जर्जर सड़को से अवगत
धमतरी। धमतरी जि़ले की नवनियुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी से जि़ला पंचायत वन सभापति कविता योगेश बाबर ने सौजन्य भेंट कर अपने क्षेत्र की जर्जर सड़कों के विषय पर चर्चा की व पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत कोलियारी खरेंगा मार्ग का जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आग्रह किया। इस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही उचित कारवाई करने आश्वस्त किया।