Uncategorized
पूर्व पुलिसकर्मियों का राधाकृष्ण भवन में हुआ सम्मान
सेवा निर्वृत्त पुलिस अधिकारी है प्रेरणा स्रोत्र- पँ राजेश शर्मा
धमतरी. विवेकानंद कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण भवन में सेवा निर्वृत्त पुलिस कर्मियों का समाजसेवी पँ. राजेश शर्मा द्वारा सम्मान किया गया। पँ राजेश शर्मा ने भूतपूर्व पुलिस अफसरों द्वारा धमतरी में किये गए सराहनीय कामो को गिनाया और पुलिस में नए भर्ती होने वाले जवानों के लिए आदर्श बताया।