Uncategorized
मकेश्वर वार्ड जैतखंभ पर पँ राजेश शर्मा ने फहराया ध्वज
बाबा घासीदास सत्य और अहिंसा के प्रतीक, उनके आदर्श से ही समाज सही मार्ग पर आगे बढ़ेगा-पँ राजेश शर्मा
धमतरी. मकेश्वर वार्ड में नव निर्मित जैत खम्भ पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, समाजसेवी पँ राजेश शर्मा रहे, इस मौके पर वार्ड के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे, कार्यक्रम के मंच से पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, बाबा घासीदास एक आदर्श समाज बनाने का राह दिखलाते रहे, घासीदास बाबा जो खुद सत्य और अहिंसा के प्रतीक है, उनके बताए आदर्शों को अपना कर ही, बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद प, प्रकाश सिन्हा के अलावा, हेमंत बंजारे,मिथिलेश सिन्हा, ईश्वर सोनकर,विकास शर्मा, कोमल संभाकर शामिल हुए।