लड़की हूं लड़ सकती हूं “से प्रभावित होकर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष लिली श्रीवास ने की कुरूद विधानसभा से दावेदारी
पिछडा वर्ग,महिला व युवा होने के साथ ही सक्रियता के चलते हो रही उनके नाम की चर्चा
धमतरी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कांग्रेस कमेटी द्वारा युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई है जिसके तहत छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की महिला युवा नेत्री धमतरी जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुमारी लिलि श्रीवास ने कुरूद विधानसभा से अपना नामांकन कुरूद ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा और भखारा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे और मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष डीहूराम साहू के समक्ष अपना कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने हेतु कुरूद विधानसभा से सबसे पहले अपना आवेदन दिया.
वंही धमतरी जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के समक्ष मौखिक रूप से अनुरोध किया व महासमुंद लोकसभा अंतर्गत राजीव मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा से कुरुद विधानसभा हेतु सभी प्रत्याशियों के साथ मिलकर अपना पक्ष रखा. पिछडा वर्ग,महिला व युवा होने के कारण से संभावनाएं हैं कि लिलि श्रीवास को पार्टी प्रत्याशी घोषित कर सकती है जिसकी वजह से युवाओं और महिलाओं में खुशी की लहर है.उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चली व पार्टी के सभी कार्यों में शुरू से सक्रिय रही लिलि श्रीवास का कहना है कि प्रियंका गांधी की विचारधारा “लड़की हूं लड़ सकती हूं “से प्रभावित होकर अपनी इच्छा जताते हुए छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में कुरूद विधानसभा से दावेदारी पेश की है.