अच्छी राजनीति करने के लिए अच्छा सामाजिक कार्यकर्ता होना है आवश्यक – अजय चन्द्राकर
कुरुद विधायक के जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों द्वारा दी जा रही बधाई व शुभकामनाएँ
शुभचिंतको द्वारा भेंट कर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयों का सिलसिला जारी
धमतरी। पूर्व मंत्री व वर्तमान कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के जन्म दिन पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर आज सुबह से उनके समर्थको व शुभचिंतको द्वारा उनसे भेंट कर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दे रहे है। इस मौके पर हाईवे चैनल से चर्चा के दौरान श्री चन्द्राकर ने कहा कि अच्छी राजनीति करने के लिए अच्छा सामाजिक कार्यकर्ता होना आवश्यक है। हम सभी को मिलकर समाज के पिछड़े वर्ग को जागरुक करना है। उनकी सेवा करना है। यही नारायण सेवा है। गरीबों के कल्याण को उद्देश्य मानकर कार्य करें। गरीब कल्याण में आयुष्मान भारत योजना महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। पं. दीनदयाल उपाध्याय की चिंता ही अंत्योदय कहलाती है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लाकर गरीबों के स्वयं के आवास के सपने को सकार किया। समाजिक क्रांति लाई। सरकार हमे जो सुविधाएं प्रदान करती है वह हमारे ही पैसे से प्रदान करती है यदि हमे इसका लाभ नही मिलता तो सरकार सफल नहीं है। देश, समाज, राष्ट्र व स्वयं को मजबूत बनाने चिंतन करे। राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को तैयार करें। हमारी विचारधारा से देश को क्या लाभ होगा इस ओर विचार करें। वे जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि की कामना करते है। जन्म दिन पर नेताओं द्वारा उन्हें बधाईयां दी जा रही है।
विधायक अजय चन्द्राकर ने कुरूद में कराया अभूतपूर्व विकास
कुरूद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर की अगुवाई में शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं में कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में कुरूद ने अकल्पनीय विकास किया है। उन्होंने एम्स हॉस्पिटल उमरदा, कृषि महाविद्यालय चर्रा, तहसील भखारा, उप तहसील सिर्री एवं बड़े करेली, भारत माला प्रोजेक्ट अंतर्गत रायपुर-कुरूद-ओडिसा-विशाखापट्नम सड़क निर्माण में एक रेखन फीडर सड़क निर्माण, सीसी रोड निर्माण कार्य कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 9.190 किमी. कुल लागत 250.635 लाख रूपये की लागत से 50 ग्रामों में, विभिन्न सामुदायिक भवन व रंगमंच निर्माण कार्य की सौगात दी। कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 186.79 लाख रूपये की लागत से 46 ग्रामों में, वृक्षारोपण कार्य कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 197.947 लाख रूपये की लागत से 85 ग्रामों में, चबुतरा निर्माण कार्य कुल 17 ग्रामों में 54.39 लाख रूपये की लागत से, नाली निर्माण 5100 मीटर कुल लागत जैसे विकास कार्य हुए। शासन के समस्त विभागों द्वारा चलाई जा रही सारी समानांतर योजनाओं का लाभ कुरूद विधानसभाक्षेत्र के लोगों को मुहैया कराने के लिए एक सशक्त विपक्षी नेता के तौर पर अजय चन्द्राकर क्रियाशील हैं।
————————-