निगम द्वारा उठाया जा रहा सड़क किनारे जमी धूल की मोटी परत को
मुख्य मार्गो मेंं धूल के गुबार से मिलेगी राहत, उपायुक्त पीसी सार्वा स्वच्छता कार्यो की कर रहे मॉनीटरिंग
धमतरी। विगत कई महीनोंं से शहर से गुजरे नेशनल हाईवे के बीच बने रोड डिवायडर के किनारे पर धूल की मोटी परत जम गई थी जिसकी सफाई हेतु निगम प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था लेकिन नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए धूल की परत को हटवाने जुट गए है।
बता दे कि निगम के सफाई कर्मियों द्वारा पहले मुख्य मार्गो के किनारे जमे धूल की परत को उखाड़ कर एकत्रित किया जा रहा है इसके पश्चात धूल को उठाया जा रहा है। इससे लोगो को धूल से काफी हद तक राहत मिल पायेगी। बता दे कि जर्जर सड़को व धूल की मोटी परत से मुख्य मार्गो पर हमेशा धूल का गुबार छाया रहता था। सड़क मरम्मत के बाद भी धूल की समस्या बनी हुई है। ऐसे में धूल की परत साफ हो जाने सड़क पर धूल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। उपायुक्त पीसी सार्वा स्वयं मौैके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए इसके पश्चात सफाई कर्मियों को धूल की परत हटाने निर्देशित किया। वे उक्त कार्य की मॉनीटरिंग भी करते रहते है। जिसके परिणाम स्वरुप सफाई कार्य बेहतर तरीके से हो रहा है।
दिवाली पर निकलने वाले कचरे को लेकर गंभीर है निगम – पीसी सार्वा
चर्चा के दौरान निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि सड़क के किनारे धूल की परत को एकत्रित कर उठाया जा रहा है। दीपावली पर्व के दौरान सफाई कार्य के चलते बड़ी मात्रा में कचरा निकलता है जिसका निष्पादन करने निगम गंभीर है। आज बैठक के दौरान भी सफाई कर्मियों को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा गया कि निकलने वाले अतिरिक्त कचरे को पूरा उठाये डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को और भी तत्परता से करे। डंप कचरा को मुस्तैदी से उठाये। उल्लेखनीय है कि जब से श्री सार्वा निगम उपायुक्त के पद पर पदस्थ हुए है तब से बेहतर कार्यो को अंजाम दे रहे है पूर्व में उनके द्वारा निगम कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की थी इसके अतिरिक्त सफाई कार्यो में भी विशेष रुचि लेकर बेहतर स्वच्छता बनाने जुटे हुए है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाये रखने आम जनता का सहयोग आवश्यक है। इसलिए कचरा निर्धारित स्थान पर फेंके। गीला, सूखा कचरा अलग-अलग रखें। नालियों में कचरा या पॉलीथीन न डाले।