सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रंगोली, पेंटिंग के जरिए शासन की उपलब्धियां को किया जा रहा प्रदर्शित
धमतरी 13 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सरकार के एक वर्ष होने के उलब्ध में प्रदेश सहित जिले में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लाईवलीहुड कॉलेज में सुशासन पर निबंध, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नलजल मित्र, आत्मनिर्भर भारत, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न बैचों का प्रशिक्षण जैसे डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, सेविंग मशीन ऑपरेटर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, सुरक्षा गार्ड एवं नलजल मित्र कोर्स में लगभग 115 प्रशिक्षणार्थियों ने सुशासन कार्यक्रम में भाग लिए। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।