बेहतर पुलिसिंग के लिए असामाजिक तत्वों व देर रात तक खुली दुकानों पर लगाया जाएगा रोक
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने रात में शहर में की बाइक पेट्रोलिंग, कानून व्यवस्था की हकीकत से हुए रूबरू
कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने में एसपी ने की व्यापारियों व जनता से सहयोग की अपील
धमतरी। शहर में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इस चुनौती पर खरा उतरने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में वे लगातार स्वयं पेट्रोलिंग कर मुख्य मार्गों से लेकर शहर की तंग गलियों में पहुंचते हैं और कानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत से रूबरू होते हैं।
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने रात में शहर के तंग गलियों व मुख्य मार्गों में बाइक पेट्रोलिंग की और देर रात तक खुली दुकानों व बेवजह देर रात असामाजिक तत्वों के जमघट व शहर भ्रमण की जानकारी ली। इस संबंध में चर्चा के दौरान एसपी श्री वाष्र्णेय ने कहा कि शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसलिए व्यापारियों के साथ ही आम जनता का सहयोग आवश्यक है। भ्रमण के दौरान शहर में कई दुकानें निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक खुली मिली। इनमें आवश्यक सेवा वाली दुकानें नहीं थी बल्कि होटल, पान, चाय ठेले ज्यादा खुले मिले। जिससे कानून व्यवस्था बिगडऩे का खतरा बना रहता है। कुछ ऐसे स्थान जो अस्पताल के आसपास हैं और आवश्यक सेवा के लिए देर रात तक खुली रहती हैं ऐसे दुकानदार निगम से विशेष गुमास्ता लायसेंस प्राप्त करें ताकि नियमानुसार दुकान खोल सकें। जल्द ही इस संबंध में अन्य अधिकारियों, व्यापारियों से चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा।
अधिकांश कैमरे हुए दुरूस्त
एसपी ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों में लगे कैमरे जो कि खराब हो चुके थे, उनका मेंटनेंस कार्य अंतिम दौर में है। अधिकांश कैमरे को ठीक कर लिया गया है। इसके पश्चात शहर के व्यापारियों व विभिन्न संस्थाओं से सहयोग लेकर निजी कैमरों को भी ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे कैमरों की सूची भी तैयार कर ली गई है। जन सहयोग से शहर को कैमरों की जद में लाया जाएगा।
संकेतक बोर्ड लगाने पीडब्ल्यूडी व नगर निगम से की गई चर्चा
एसपी श्री वाष्र्णेय ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां से टर्न लेकर अन्य जिलों व स्थानों की ओर जाना पड़ता है लेकिन इन स्थानों पर संकेतक बोर्ड नहीं होने से कई बार बाहरी व्यक्तियों को आवागमन में परेशानी होती है। इसलिए कुछ विशेष स्थानों को चिन्हांकित कर उन स्थानों पर संकेतक बोर्ड को लगाने के संबंध में पीडब्ल्यूडी व निगम के अधिकारियों से चर्चा की गई है।
यातायात जवानों के लिए छांव व पानी की व्यवस्था
वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने में भी परहेज करने लगे हैं। लोगों की सेहत भी गर्मी के चलते बिगडऩे लगी है। ऐसी भीषण गर्मी में यातायात जवान खुले आसमान के नीचे ड्यूटी देते हैं। ऐसे में उनकी सेहत न बिगड़े इस बात का ख्याल रखते हुए एसपी श्री वाष्र्णेय व यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा द्वारा जवानों के ट्रेफिक सिग्रल वाले स्थानों पर छांव व पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
वार्डों व गांवों में बनेगा सोशल मीडिया ग्रुप, बीट प्रभारी होंगे एडमिन
एसपी जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार नवाचार को तवज्जो दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस पब्लिक के बीच संवाद बढ़ाने व सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने एक और प्रयास करने जा रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक बीट प्रभारी द्वारा अपने बीट क्षेत्र में सोशल मीडिया ग्रुप बनाया जाएगा। प्रभारी इसके एडमिन होंगे। उक्त ग्रुप में सभी वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा जिससे गैरकानूनी कार्यों की सूचना पुलिस तक पहुंच पाएगी। साथ ही पुलिसिंग भी बेहतर होगी।
————————-