आयुक्त ने किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में दौरा, गंदगी पर लगाई फटकार
धमतरी- नगर निगम आयुक्त विनय कुमार गुरुवार सुबह श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का दौरा किया। इस दौरान पहले वार्ड स्थित शौचालय का निरीक्षण किया सफाई नहीं मिलने पर केयर टेकर से नाराज आयुक्त ने संबंधित एजेंसी पर कार्यवाही करने का निर्देश दिए
पश्चात वार्ड भ्रमण के दौरान सफाई नही मिलने से वार्ड सुपरवाइजर को फटकार लगाई,इसके बाद मौके पर मौजूद प्रभारी सवस्थ अधिकारी को आदेश दिया गया की रोस्टर वाइस ही कचरा उठवाए,आगे से कोई कमी नहीं रहने चाहिए।दरअसल,आयुक्त विनय कुमार बिना किसी को बताए ही शहर में अलग-अलग जगहों पर दौरा करने के निकल पड़ते है। ऐसे में जब अधिकारियों पता चलता है तो हाथ पांव फूल जाते है। इस अभियान से अधिकारियों में भी काफी हड़कंप मचा हुआ है। कभी विकास कार्य या सफाई कार्य एवं अन्य कार्यों का निरक्षण किया जा रहा।निरीक्षण दौरान वार्ड के नागरिकों ने सफाई संबंधित अपनी समस्या सुनाई जिसपर आयुक्त ने अपने व्यवहार अनुकूल उनकी समस्याओं को सुनते हुए स्वस्थ अधिकारी को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है
गौरतलब है की आयुक्त विनय कुमार वार्डों में लगातार दौरा कर रहे कई जगहों पर खामियां मिलते ही दूर करने के निर्देश दिया जा रहा।