आमापारा वार्ड में सड़क पर बह रहा नालियों का पानी, वार्डवासी गंदगी, बदबू से है परेशान
4-5 वार्डो की नालियां जुड़ती है आमापारा के नालियों से, इसलिए नालियों में होता है अक्सर ओव्हर फ्लो
समस्या के संबंध में कई बार निगम को अवगत करा चुके है पार्षद विजय मोटवानी, निगम पर लगाया उदासीनता बरतने का आरोप
धमतरी। शहर के मध्य स्थित आमापारा वार्ड बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या से जूझता है। वहीं सामान्य दिनो में नाली का पानी कई बार सड़कों पर बहने लगता है जिससे वार्डवासियों को गंदगी व बदबू से परेशान होना पड़ता है। निगम के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमापारा वार्ड ढालन पर बसा हुआ है। वार्ड की नालियों से आसपास के 4 से 5 वार्डो की नालियां सीधे जुड़ती है। चूंकि वार्ड ढलान में है ऐसे में अन्य वार्डो की नालियों का पानी आमापारा वार्ड के नालियों में भी पहुंचता है। जिससे यहां नालियों का पालन ओव्हर फ्लो होने लगता है जिसके चलते कई बार नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है। इस संबंध में वार्डवासियों का कहना है कि निगम द्वारा नियमित रुप से वार्ड के नालियों की वृहद स्तर पर बड़ा सफाई गैंग लगाकर स्वच्छता कार्य को अंजाम दिया जाना चाहिए। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता जिससे यह समस्या अक्सर उत्पन्न हो जाती है। इस संबध में आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने बताया कि उनके द्वारा निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को यह पूर्व में ही कई बार बताया जा चुका है कि अन्य वार्डो क ी नालियों का पानी आमापारा वार्ड में पहुंचता है जिससे वार्ड के नालियों में पानी लेवल बढ़ जाता है और ओव्हर फ्लो की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए अन्य वार्डो के नालियों को आमापारा वार्ड के नालियों के स्थान पर दूसरे वार्डो की नालियों से जोडऩे आवश्यकता है। लेकिन इस सूचना व समस्या पर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नालियों सफाई नियमित बेहतर तरीके से कराने हेतु भी लगातार सूचना दी जाती है इस कार्य में भी लापरवाही बरती जाती है। स्वच्छता जैसे बुनियादी सुविधाओं को लेकर निगम द्वारा उदासीनता बरती जा रही है।
पार्षद श्री मोटवानी ने वार्डवासियों से भी अपील की है कि नालियों में कचरा डालने से बचे। दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में रखकर निगम की कचरा गाड़ी में ही डाले। साथ ही भवन निर्माण कर्ताओं से अपील की है कि मलबा, मटेरियल नाली में न जाये इसके विशेष ख्याल रखे। बता दे कि इस संबंध में निगम उपायुक्त पीसी सार्वा को संवाददाता द्वारा जानकारी दी जाने पर उन्होने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व स्वच्छता प्रभारी को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिसके पश्चात नालियो में फंसे में कचरे, पॉलीथीन व बोरियों को निकलवाया गया। जिससे नाली में ओव्हर की समस्या दूर हुई।
”सूचना पर नाली की सफाई कराकर फंसे पॉलीथीन बोरियों को निकलवाया गया जिससे निकासी बेहतर हुई। भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इस संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा। लोग नालियों में कचरा न डाले। बेहतर निकासी व स्वच्छता बनाये रखने निगम का सहयोग करें। ÓÓ
पीसी सार्वा
उपायुक्त, नगर निगम धमतरी