Uncategorized
आमदी नपं में एक करोड़ के विकास कार्यो के भूमिपूजन हेतु प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री अरुण साव को किया गया आमंत्रित
नगर पंचायत आमदी के भूमि पूजन एवं लोकार्पण हेतु भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा के नेतृत्व में आज नगर पंचायत आमदी के जनप्रतिनिधियों द्वारा अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से सौजन्य मुलाकात कर लगभग एक करोड़ राशि नगर विकास कार्य भूमि पूजन एवं लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें भेंट स्वरूप आमदी मंडल के मंडल अध्यक्ष श मुरारी यदू नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमंत माला उपाध्यक्ष तेज राम साहू जी सभापति उमानन्द कुम्भकार सभापति क़ोमल यादव सभापति लेखेशवरी डोमार साहू प्रेम साहू श्रीमती सुनीता कृपाल साहू प्रेमशंकर साहू दिनेश गेड़ाम नारायण मटियार शीतल मांडवी उपस्थित रहे.