अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समापन पर थाना मेचका द्वारा नक्सल ग्राम तुमड़ीबहार के महिलाओं एवं बच्चों को दी गई अभिव्यक्ति एप की जानकारी
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों के बीच किया गया खेलो का आयोजन
चलित थाना के माध्यम से सुनी गई ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायत
धमतरी पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना-चौकी प्रभारियों को सामुदायिक पुलिसिंग “मितान के धियान” के तहत गावों मे जाकर चलित थाना लगाने एवं शिकायत एवं समस्या निवारण एवं आम जनता को महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिये गए हैं।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी मेचका द्वारा ग्राम तुमड़ीबहार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समापन पर गाव में जाकर वहां के महिलाओं एवं बच्चो को महिला अभिव्यक्ति, महिलाओं को कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, शिक्षा का महत्व, उनकी सुरक्षा, सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, उनकी सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों के संबंध में बताया गया एवं महिलाओं का सम्मान भी किया गया।बालिका एवं महिलाओं के सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है।
अभिव्यक्ति ऐप इस अभिव्यक्ति ऐप से महिला एवं बालिका अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है।
इस एप के माध्यम से बालिका महिलाओं को तत्काल सहायता मिलने के संबंध में बताया गया।
महिलाओं से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा,बाल विवाह, पोक्सो एक्ट,मानव तस्करी, लैंगिक उत्पीड़न, पौष्टिक आहार,पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना,नशा मुक्ति,आत्मरक्षा एवं गुड टच-बैड टच आदि के संबंध में जानकारी देकर महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया।सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से ग्राम तुमड़ीबहार में चलित थाना का भी आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायत भी सुनी गई।थाना मेचका प्रभारी द्वारा ग्राम तुमड़ीबहार के स्कूली बच्चों के बीच कुर्सी दौड़,100 मीटर दौड़,खोखो,चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।एवं सभी स्कूल के बच्चों को भी पेन्सिल, कापी, पेन,कम्पास, कलर पेन्सिल वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री उमराज सिंह ठाकुर,थाना प्रभारी मेचका सउनि.राधेश्याम बंजारे, आर.बाबू लाल मरकाम,भोजलाल प्रजापति एवं अन्य स्टॉफ सहित तुमड़ीबहार के ग्रामवासी,महिलाएं एवं स्कूली बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।