Uncategorized
विकासखण्ड स्तर पर हेल्पडेस्क नंबर स्थापित
धमतरी. परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए राज्य शासन ने पालक शिक्षक बैठक (पीटीएम) समय-समय पर लेने के लिए प्राथमिकता तय की है। आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर परीक्षा परिणाम से मुक्त करने के लिए पालकों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जिला स्तर पर हेल्पडेस्क नंबर 07722-230989 स्थापित किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड स्तर पर भी हेल्पडेस्क नंबर स्थापित किया गया है। इनमें धमतरी विकासखण्ड में 07722-230989, कुरूद और मगरलोड में 07705-223381 तथा विकासखण्ड नगरी के लिए 07700-251398 हेल्पडेस्क नंबर शामिल है।