महावीर इंटरनेशनल द्वारा नवजात शिशुओं के लिए किया गया बेबी किट का वितरण
गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत झिझक छोड़ो आत्मविश्वास कायम रखो जागरुकता कार्यक्रम के तहत 100 छात्राओ को किया गया सेनेटरी पैड का वितरण
धमतरी। महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा जिला शासकीय अस्पताल में नवजात शिशुओं को बेबी किट का वितरण किया गया एवं नवकिशोरी छात्राओ को गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत झिझक छोड़ो आत्मविश्वास कायम रखो विषयक जागरण कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानन्द स्कूल में 100 छात्राओ को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
महावीर इंटरनेशनल धमतरी की महिला विभाग प्रमुख सूर्या लुंकड़, स्कूल प्राचार्या का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। बेबी किट व गरिमा प्रोजेक्ट महावीर इंटरनेशनल की नियमित अंतराष्ट्रीय सेवा है। सदस्यों द्वारा 50 पौधों का रोपण भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत संरक्षक बीएल जैन सचिव नीलेश लुंकड़ कोषाध्यक्ष स्वरुप बैद सहसचिव दिलीप जैन धीरेंद्र कुमार नाहर महिला विभाग प्रमुख सूर्या लुंकड़ मनीषा लुंकड़ सुषमा चोपड़ा निर्मला लोढ़ा श्रेया बाफना दीपा लोढ़ासुप्रसिद्ध समाजसेवी हेमराज सोनी आशीष बंगानी सहित अनेक कार्यक्रम में उपस्थित हुए।स्कूल प्राचार्या एवं स्कूल के स्टाफ का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ।