कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
प्रसव के बाद भी माता और शिशु के स्वास्थ्य की लेते रहें जानकारी-कलेक्टर
धमतरी, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बीते दिन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने जिले में मातृ मृत्यु दर की जानकारी ली तथा इसमें कमी लाने के लिए भविष्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद डिस्चार्ज माता का नियमित फॉलोअप और अस्पताल के द्वारा भी फोन से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहें तथा स्वास्थ्यगत किसी तरह के समस्या हो तो, तत्काल समुचित उपचार की सुविधा प्रदाय की जाए। इसके साथ ही मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती पंजीयन, छूटे हुए हितग्राहियों का लक्ष्य अनुरूप पंजीयन, गर्भवती चार जांच, संभावित प्रसव को संस्थागत प्रसव के लिए हितग्राही तैयार करना इत्यादि की समीक्षा कलेक्टर ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.प्रिया कंवर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जिले के ऐसे नर्सिंग अस्पताल जहां, सामान्य से अधिक सिजेरियन प्रसव हो रहें हैं, उक्त अस्पतालों के विरूद्ध जांच के आदेश कलेक्टर ने दिए। साथ ही जिले के ऐसे स्वास्थ्य केन्द्र जहां पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद प्रसव की संख्या में कमी है, उन्हें नोटिस देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि नोटिस देने के बाद भी कार्य में प्रगति न हो तो संबंधित का अन्यत्र स्थानांतरण करें एवं जहां स्टॉफ की कमी है, उसे पूरा करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डी ग्रेड के बच्चों की सूची समावेशी शिक्षा विभाग को साझा करने, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र बनाने तथा विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सतत् निगरानी एवं सचेत रहने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस अवसर पर उन्होंने कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सक्रिय खोज से मरीजों की पहचान होने पर स्वास्थ्य अमले की प्रशंसा की।
कलेक्टर ने रेबिज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रण करने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने कहा। वहीं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के समन्वय से एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कैम्प, छात्रावास अधीक्षक के साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण देने व मुख स्वास्थ्य जांच के तहत डेंचर कैम्प डूबान क्षेत्र में आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।