दोबारा भूमिपूजन को ले मोर्चा अध्यक्ष विकास मरकाम ने उठाया सवाल
नगरी। भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने सिहावा विधायक द्वारा मगरलोड ब्लॉक के निर्माणाधीन एनीकट का भूमिपूजन किए जाने को हास्यास्पद और संदिग्ध कार्य बताया। उनका कहना था कि भाजपा विधायक मुख्यमंत्री द्वारा किये गये भूमिपूजन को किनारे करते हुए पुन: भूमिपूजन किया जाना एक प्रकार से मुख्यमंत्री का अपमान है। विदित हो कि भारी बारिश और खराब मौसम के अफरा तफरी में बिना स्थानीय सरपंच को सूचित किए न हीं गांव वालों को किसी भी प्रकार की सूचना दिया गया ना किसी अन्य पदाधिकारी को और सीधे पहुंच कर 2 माह से निर्माणाधीन एनीकट का सिहावा विधायक ने भूमिपूजन कर दिया। कुछ माह पूर्व नगरी ब्लॉक के सांकरा में भी इसी तरह की संदिग्ध कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए रीपा का उद्घाटन कर दिया था जिस पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी। जबकि उस भवन की ढलाई और छबाई भी नही हुई थी। भूमिपूजन में डूमरापाली के ग्रामीण, स्थानीय सरपंच और अन्य को क्यों नही पूछा गया, ऐसी कौन सी आपात स्थिति जिसने विपरीत मौसम में भूमिपूजन करने के लिए मजबूर किया।