बोरझरा में विधायक अजय ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम बोरझरा में विधायक अजय चंद्राकर ने आमापारा कलामंच का लोकार्पण किया, साथ ही साहू समाज भवन अहाता एवं सिन्हा समाज परिसर में शौचालय का भूमिपूजन किया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता महेंद्र कुमार साहू सरपंच बोरझरा ने किया। विशिष्ट अतिथि हंशकुमारी फलेंद्र सिन्हा जनपद सदस्य कुरूद, डोमन साहू अध्यक्ष साहू समाज बोरझरा एवं नारायण लाल सिन्हा अध्यक्ष सिन्हा समाज बोरझरा थे। विधायक चंद्राकर ने बोरझरा के विकास के लिए सदैव तत्पर होने की बात कही। साथ ही सरपंच को नसीहत दी की विकास कार्यों की मांग करने के लिए संकोच न करे पार्टी अपनी जगह है। दलगत भावना से ऊपर उठकर गांव के विकास में सहयोगी बनें। इस अवसर पर डोमार सिंह साहू, शेष नारायण साहू, खंभन साहू, हुबलाल साहू, झरेंद्र साहू पंच, बिहारी लाल साहू पंच, मनराखन साहू, रामेश्वरी साहू, सरिता साहू, जनवती साहू उपस्थित रहे।