Uncategorized
गायत्री शक्तिपीठ धमतरी में महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम
धमतरी गायत्री शक्तिपीठ धमतरी में महिला दिवस कार्यक्रम किया गया जिसमें परम वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी 2026 को मनाया जाना है .इस कार्यक्रम को सफल एवं फलीभूत करने के लिये साधना, सवाध्याय,संयम एवं सेवाकार्यो को प्रखरता के साथ समाज में प्रचार एवं सुधार करते हुए आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी जैसे संस्कारो को पूरी तरह सफल बनाने के लिये बहनों ने संकल्प लिया सभी भाईयों ने तिलक लगा श्रीफल देकर सभी बहनों का सम्मान किया.उक्त जानकरी श्रीमती खिलेश्वरी किरण अध्यक्ष जिला महिला प्रमुख गायत्री शक्तिपीठ धमतरी ने दी है.