युवती से बलात्कार कर बनाया वीडियो, आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बिलासपुर। युवती से ब्लात्कार कर उसका वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया है। पीडिता द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 8 मार्च के रात्रि करीब 2 बजे पीडिता अपने दोस्त से मिलकर घर जा रही थी कि उसी समय पडोसी बढकु और बईगा जो कि पहले से अंधेरे में छिपकर बैठे हुये थे, दोनो पीडिता को देखकर बाहर निकले और पीडिता को पकडकर जबरदस्ती पास के टूटे फूटे जर्जर मकान में ले जाकर बलात्कार किया और विडियो बनाकर घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर जान से मारने कि धमकी दिये। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा दोनो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने निर्देश दिए। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणो के सकुनत में जाकर पतासाजी किया गया। मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी परसदा भरनी के बीच धान मण्डी के पीछे सूनसान घने पेडो के बीच बने झोपडी में छुपे हुये हैं जो चारो तरफ से तालाब से घिरा हुआ है। पुलिस के द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी की गई। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे दौडाकर पकड़ा गया। आरोपी अभिषेक खाण्डे उर्फ बउकु पिता रवि कुमार खाण्डे 24 साल कुदुदण्ड, विक्की कुर्रे उर्फ बईगा पिता विनोद कुर्रे 20 साल कुदुदण्ड को अभिरक्षा में लेकर थाना लाए, जिनको घटना के बारे में पूछताछ किया गया। दोनो आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किए। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप कुमार आर्य, उपनिरीक्षक संतरा चौहान, आरक्षक सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह की भूमिका रही।