मकई चौक का घड़ी अब बताने बताने लगा सही समय
उपायुक्त पी सी सार्वा ने निरीक्षण कर लिया जायजा
धमतरी -शहर के मकई चौक में लगी हुई नगर घड़ी की सुई अब हिलने लगी है और सही समय बता रही है। लंबे समय से घड़ी की सुई वही अटक गई थी और घड़ी समय यथावत हो गया था। आयुक्त विनय पोयाम ने इसे संज्ञान में लिया था और उपायुक्त पी सी सार्वा को इसे सुधरवाने के निर्देश दिए थे। उपायुक्त ने 6 अक्टूबर को घड़ी को ठीक करने टीम को भेजा। उसके बाद से उन्होंने लगातार इसके लिए घड़ी को ठीक करने कर्मचारियों से फीड बैक लेते रहे। अखिरकार घड़ी के इनवर्टर के खराबी को शहर के बाहर से बनवाकर सुधार लिया गया। डिप्टी कमिश्नर पी सी सार्वा ने स्वयं घड़ी चौक पहुंचकर घड़ी को सुधरवाने की कवायद शुरू कराई। उपायुक्त ने आते ही घड़ी को बनवाने कहा था तब कर्मचारियों ने उपायुक्त को जानकारी दी थी कि स्काई लिफ्ट के माध्यम से ही घड़ी को बनाया जा सकता है, क्योंकि घड़ी काफी ऊपर है और इसी के जरिए वहां तक जाया जा सकता है तब उन्होंने स्काई लिफ्ट को बनवाने के निर्देश रोशन लोंढे को दिए थे और जैसे ही स्काई लिफ्ट बनकर तैयार हुआ उन्होंने तत्काल घड़ी चौक के घड़ी को बनवाने कहा। कर्मचारी घड़ी चौक में 6 अक्टूबर को सुधारने पहुंचे तब बहुत सी खामियां घड़ी को सुधारने की थी। जिसको लेकर उपायुक्त ने सभी खामियो को दूर कर मरम्मत करने कहा। नतीजन घड़ी सुधार लिया गया, घड़ी के सुधार होने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक इसकी मॉनिटरिंग कराई परंतु घड़ी अपने सही समय पर पाया गया। उल्लेखनीय है कि शहर में आने जाने पर घड़ी की ओर सभी की नजर जाती है यही नहीं शहर का प्रमुख चौक होने के कारण तथा सिग्नल होने के कारण घड़ी की सुई की ओर भी लोग एक नजर जरूर देखते है। अन्य जिलों से तथा ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगो का भी इस ओर जरूर ध्यान जाता है। इस लिहाज से भी घड़ी को सुधारने की आवश्यकता थी l आयुक्त विनय पोयाम ने समय-समय पर इस पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए है।