रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन
धमतरी रोटरी क्लब द्वारा रत्नाबंधा स्थित सीनेट सिटी कॉलोनी के गार्डन में शरद पूर्णिमा उत्सव में रास गरबा नाइट का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम राव मगर जी एवं विशिष्ट अतिथि शोभा मगर थे।रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय गोयल एवं इनर व्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल ने सभी मेंबरों को नवरात्र दशहरा एवं शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी एवं उनके सुखी जीवन की कामना की।कार्यक्रम निदेशक सलज श्रुति अग्रवाल एवं मितेश सुधा अग्रवाल द्वारा गरबा एवं अन्य खेलों को संपन्न करवाया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सी ई ओ रोकतिमा यादव भी शामिल हुई एवं सभी क्लब मेंबरों को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया एवं शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन आशीष गोयल ने किया एवं आभार प्रदर्शन किया।राज गरबा की प्रतियोगिता में विनर प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं।बेस्ट ड्रेस अप मेल में सचिन खंडेलवाल बेस्ट ड्रेस अप फीमेल में रिंकी अग्रवाल बेस्ट डांसर मेल में दिपेश मेहता फीमेल में राखी जैन बेस्ट डांसर चाइल्ड गर्ल समीक्षा गुप्ता बेस्ट डांसर चाइल्ड बॉय अभिराज नंदा बेस्ट ड्रेस अप चाइल्ड गर्ल अर्ना जैन बेस्ट ड्रेस अप चाइल्ड बॉय युवराज खंडेलवाल बेस्ट कपल रोटेरियन उत्कर्ष नंदा एवं स्वीटी नंदा बेस्ट एक्टिव फैमिली में आकाश ज्योति गोयल फैमिली रहे।उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी एवं इनर व्हील क्लब के सदस्य शामिल हुए यह जानकारी क्लब अध्यक्ष अजय गोयल ने दी।