खेल हमे हारकर जीतना सीखाता है – इंदर चोपड़ा
धमतरी ग्राम सेमरा डी मे संतोष स्मृति क्लब युवा कबड्डी दल के तत्वाधान में, ग्रामवासी के सहयोग से एक दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंदर चंद चोपडा और अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष सोमप्रकाश (राजू ) चंद्राकर विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह , कमलनारायण ध्रुव, गिरधारी लाल साहू, साकेत साहू, भगत निर्मलकर, रोशन साहू, मुख्य अतिथि के द्वारा बजरंगबली के तैलचित्र पर पुष्प माल अर्पण कर एवं मैदान में फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सभी कब्बड़ी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनो पक्षों के बिच सिक्का उछाल कर टॉस कर मैच का प्रारंभ करते एवं खिलाडियों की हौसला अफजार्ई करते हुए कहा कि खेल हमे हारकर जीतना सीखाता है। जीत से अधिक हार महत्वपूर्ण होती है। हारने वाला खिलाड़ी जीत के लिए फिर से तैयारी करता है। यही जज्बा हमें जीवन में हर बाधाओं को पार कर आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। आयोजक समिति के सदस्यगण :- मेष कुमार साहू , डोमन लालसाहू,नितेश मंडावी, देवा नंद साहू, मिलाप ध्रुव, गुलशन साहू, गजानंद साहू, डगेश्वर साहू, पारस ध्रुव, एवं समस्त ग्रामवासी थे।