चंद्राकर समाज की महिलाओं द्वारा किया गया रास गरबा डांडिया का आयोजन
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद- राम जानकी गरबा महोत्सव 2023 में चंद्राकर समाज की महिलाओं द्वारा रास गरबा डांडिया का आयोजन बड़ी धूमधाम और भक्ति भाव पूर्ण मनाया गया। कुर्मी समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित इस रास गरबा महोत्सव में महिला और बालिका प्रतिभागीयो ने अलग-अलग परिधानों को महत्व देते हुए छत्तीसगढ़ी मराठी पंजाबी बंगाली गुजराती सभी परिधानों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देते हुए अपने हुनर को प्रदर्शित किया।9 दिन तक अलग-अलग परिधानों में माता की आराधना रास गरबा नृत्य में गुजराती गीतो और मातारानी के भजनों में डूबकर अपनी शक्ति की भक्ति को पूर्ण किया. इस दौरान प्रतिभा चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, जागृति साहू, राखी चंद्राकर, अनुराधा साहू, वर्षा निर्मलकर, नीता चंद्राकर, साधना देवांगन, चित्ररेखा टंडन, ममता साहू, कविता चंद्राकर, भारती बैस, संगीता सेन, पालेश्वरी देवांगन, शीतल नागरची, इंदिरा लहरे, यमुना कंवर ने भी आयोजन एवं प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए हुए उन्हें बधाईयां दी।विशेष आकर्षण के रुप में अंतिम दिवस चर्चित गायिका और यूट्यूबर बिंदास बहुरानी फेम वंदना साहू भी मौजूद रही.कार्यक्रम को सफल बनाने नेहा चंद्राकर, ममता चंद्राकर , नमिता चंद्राकर, भारती, रजनी सुरेखा नीलकमल चंद्राकर योगिता रूपेश्वरी भारती साहू, ममता साहू दीपमाला चंद्राकर ,फुलेश्वरी बघेल ओम कुमारी कंवर,कमलेश चंद्राकर, प्रशांत चंद्राकर, टिकेश्वर चंद्राकर, रवि चंद्राकर, अंकित चंद्राकर जुटे रहे।