निर्दलीय चुनाव लड़ाने पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा पर समर्थको के दबाव की चर्चा
टिकट घोषणा से पहले ही होरा ने ख़रीदा था नामांकन,जल्द भर सकते हैं नामांकन
धमतरी पूर्व विधायक व वर्तमान पीसीसी उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा सहित कई कांग्रेस नेताओ की उम्मींदों पर पानी फेरते हुए पार्टी ने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू को धमतरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया.जिसके बाद कंही ख़ुशी कंही गम वाली स्थिति बनी हुई है.वैसे तो कई दावेदार कांग्रेस से थे लेकिन सबसे ज्यादा नाराजगी और असंतोष होरा समर्थको में नजर आ रही है.चर्चा तो यह भी है कि श्री होरा निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते है.हालांकि इस सम्बद्ध में श्री होरा द्वारा अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है.बता दे श्री होरा नामांकन फॉर्म, टिकट घोषणा के पूर्व से ही खरीद चुके थे अब देखना होगा क्या वे फॉर्म भरते है?.श्री होरा एक बार कुरुद और दो बार धमतरी विस से विधायक रहे हैं गत विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी रहे थे उन्हें मात्र 464 मतों से हार मिली थी.इस बार भी उन्हें पूरी उम्मींद थी कि उन्हें टिकट मिल रहा है लेकिन टिकट ओंकार साहू को दिया गया है.जब से टिकट की घोषणा हुई है तब से होरा समर्थको की कई बैठके हो चुकी है बताया जा रहा है कि.समर्थको द्वारा उन पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे है अब श्री होरा का निर्णय क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन चर्चा है कि श्री होरा निर्दलीय भी मैदान में उतर सकते हैं.संभवतः अगले एक दो दिनों में वे नामांकन जमा भी कर सकते हैं.यदि ऐसा होता है तो यह देखना दिलचस्प होगा की क्या होरा के साथ उनके उनके समर्थक पार्टी से बगावत कर सकते हैं?गाँव व शहरी क्षेत्रो में होरा समर्थको की आगामी निर्णय व रणनीति को लेकर बैठक हो रही है अगले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी खैर नामांकन जमा करने के पश्चात् 2 नवम्बर तक नाम वापसी का समय है इसलिये परिथितियाँ रोज बदल भी सकती है.