Uncategorized
गाड़ा समाज पदाधिकारियों का हुआ धमतरी आगमन,समाजजनो ने किया स्वागत
सामाजिक विषयो पर हुई चर्चा नशामुक्ति नारीशक्ति और शिक्षा पर दिया गया जोर
धमतरी. राजधानी के गाड़ा समाज के अध्यक्ष व कांग्रेस महामंत्री माधव छुरा एवं उपाध्यक्ष चैत राम जगत, गाड़ा समाज के महिला कार्यकर्ता शीला तांडी का धमतरी आगमन हुआ उनका स्वागत धूमधाम से धमतरी शहर के गाड़ा समाजजनो ने किया.पटेल धर्मशाला में मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमे शामिल हुए प्रदेश पदाधिकारी गणो ने सामाजिक विषयो पर चर्चा किया.
समाज गणों को महत्वपूर्ण जानकारी दिया और कहा गया कि नशा मुक्ति हमारे समाज में बहुत जरूरी है नशा मुक्ति होना चाहिए. महिला एकता और टीम होना चाहिए महिला शक्क्ति समाज के बहुत जरुरी है. बच्चो को शिक्षित करने के लिए कहा गया.धमतरी गाड़ा समाज अध्यक्ष संतोष जगत युवा संगठन अध्यक्ष कमल नारायण ( रोहित ) को फूल माला व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया.मिलन समारोह बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे.