कांग्रेस सरकार पारंपरिक खेलो को सहेजने, पुनर्जीवित करने चला रही है विशेष योजनाएं -हरमीत सिंह होरा
नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष ने किया कुरमातराई में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
धमतरी. कबड्डी का खेल छत्तीसगढ़ और हमारे अंचल के लिए विशेष महत्व रखता है । यह हमारी पुरातन संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है । यह खेल हमें सिखाता है कि जीवन में न केवल शारीरिक बल बल्कि सही सूझबूझ का भी काफी अहम योगदान होता है। इस खेल में आपको धैर्य और सही समय पर सही चाल के साथ अपने सहयोगियों के साथ सही सामंजस्य आपको विजेता बनाता है। उक्त बातें ग्राम कुरमातराई में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा ने कही ।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हमारे पारंपरिक खेलो को सहेजने, उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है । इसी कड़ी में युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है. क्लब के माध्यम से युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने का अवसर उन्हें मिला है. युवाओं को सामाजिक असमानता, कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में जुड़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है.छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन से गांव के लोग अपने मूल परंपरागत खेलो से जुड़ रहे है.कार्यक्रम को अन्य अथितियों ने भी संबोधित किया । इस प्रतियोगिता में गांव ,क्षेत्र अन्य प्रान्त से आये बहुत से कबड्डी दल भाग ले रहे है।
श्री होरा ने मैदान में पहुँच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया एवं टॉस करवाकर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम के दौरान अथिति के,विशाल शर्मा एल्डर मैन नगर निगम ,संतोष हीरवानी सरपंच पीपर छेड़ी, संतोष सिन्हा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ,टिकेंद्र गजेंद्र,राहुल बख्तानी ,अंकित गोयल सुमित जैन ,ईश्वर साहू रघुवीर रामटेके ,यक्ष कुमार ,नानकराम,सुरैश साहू, शेष नारायण साहू, छत्रपाल साहू, सिद्धार्थ साहू, कबड्डी दल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित थे ।