सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में ब्लड स्टोरेज यूनिट का हुआ शुभारंभ, क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा फायदा
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर बीते दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी मगरलोड डॉ. शारदा ठाकुर ने बताया इससे मगरलोड विकासखंड क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और उनका समय भी बचेगा। उन्होंने बताया कि 07 ग्राम से कम एचबी लेवल वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर आवश्यकता अनुरूप रक्त अंतरण की सेवा दी जायेगी। इसी तरह ऐसी गर्भवती माताओं को, जिनका एचबी लेवल कम है, उन्हें आवश्यकता अनुरूप रक्त अंतरण किया जाएगा। इसके साथ ही सिकलिंग से पीडि़त मरीज को भी रक्त प्रदाय किया जाएगा। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में ब्लड बैंक यूनिट प्रारंभ होने के साथ ही नगर पंचायत मगरलोड निवासी 46 वर्षीय श्रीमती मेनका यादव पति जनक यादव कमजोरी की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में जांच कराने पहुंची थीं। जांच में पाया गया कि उक्त महिला सिकलिंग वाहक एचबी लेवल 5.6 के मरीज है और उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है। इस पर उन्हें तत्काल भर्ती कर पूरी जांच के बाद रक्त अंतरण की सेवा तत्काल दी गई। रक्त अंतरण सेवा के दौरान बीएमओ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पा जनबंधु, लैब टेक्नीशियन तरुण साहू, बीपीएम मनोज पटेल, एच एल वर्मा, रितेश साहू सहित स्वास्थ्य टीम उपस्थित रहे।