व्यापारी दुकानों में लगाए कैमरे, अपराधो की रोकथाम में करे पुलिस का सहयोग – मधुलिका सिंह
नियमित होती है रात्रि गश्त, एएसपी सहित अन्य अधिकारी करते है सतत् मॉनीटरिंग
चोरो को पकडऩे पुलिस कर रही हर संभव प्रयास, खंगाले जा रहे कैमरे, संदिग्ध व बाहरी लोगो की हो रही पड़ताल
धमतरी । एएसपी मधुलिका सिंह बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार सक्रिय रहती है। अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। हालही में एक रात में तीन दुकानों में चोरी की वारदात के पश्चात पेट्रोलिंग व कैमरो के संबंध में चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान एएसपी मधुलिका सिंह ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीर है। लेकिन आम जनता का सहयोग इस कार्य में अत्यंत आवश्यक है। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों, घरो के बाहर अनिवार्य रुप से कैमरे लगवाएं, साथ ही कैमरो को नियमित रुप से चालू रखे, कैमरो की नियमित मेटेंनेस करे। ताकि आवश्यकता पडऩे फूटेज मिल सके। यदि व्यापारी इस दिशा में सहयोग करे तो निश्चित ही अपराधो में काफी हद तक कमी आएगी। पूर्व में व्यापारियों को इस संंबंध में बैठक लेकर अपील की गई थी कल भी सिटी कोतवाली में व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें व्यापारियों को पुन: कैमरे लगवाने व उन्हें चालू रखने कहा गया है जिसमें व्यापारियों द्वारा सहमति जताई गई है। नाईट पेट्रोलिंग के संबंध में एएसपी मधुलिका सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा नियमित रुप से गश्त की जाती है वे स्वयं रोजाना विभिन्न प्वाईंटो को निरीक्षण कर सरप्राईज चेकिंग करते है। पेट्रोलिंग व्यवस्था की ब्रीफिंग लेते है। जनता भी जागरुक रहे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या हरकत प्रतीत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। इसके अतिरिक्त चोरो को पकडऩे लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है। संदिग्ध व बाहरी लोगो की पड़ताल की जा रही है। पूर्व में चोरी के मामले में संलिप्त रहे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के गतिविधियों पर भी पैनी निगाह है। जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा पहले से ही मिशन सिक्योर सिटी चलाए जा रहे है। जिसके तहत शासन से स्वीकृति अनुसार मुख्य स्थानों पर कैमरे लगवाएं गए है। लेकिन आम जनता व व्यापारियों के सहयोग के बिना सभी स्थानों को कैमरो की जद में नहीं लाया जा सकता। कैमरे सभी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।