रीयूनियन प्रोग्राम में शामिल होंगे धमतरी से लेकर अमेरिका, दुबई, सिंगापुर, नागपुर, पुणे सहित कई जगहों पर सेवा दे रहे छात्र
नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी 25 साल बाद फिर से होंगे साथ, स्कूल लाईफ की यादो को करेंगे ताजा
धमतरी। नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 1998-99 बैच के गणित और विज्ञान के सारे छात्र रीयूनियन प्रोग्राम करने जा रहे हैं। कहते हैं कि स्कूल लाइफ गोल्डन लाइफ होती है। स्कूल लाईफ की यादों को फिर से जीने के लिए 25 मई को नूतन स्कूल में पुनर्मिलन समारोह का आयोजन होगा। पुनर्मिलन कार्यक्रम की शुरुआत इनके नूतन स्कूल के प्रांगण व कक्षा से होगी, जहां यह सभी अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं से मिलकर उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। तदुपरांत संध्या विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस रीयूनियन प्रोग्राम में धमतरी से लेकर अमेरिका, दुबई, सिंगापुर, नागपुर, पुणे और अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवा दे रहे छात्र आने वाले हैं। जिनका आपस में मिलना किसी त्योहार से कम नहीं होगा। मुंबई निवासी शिखर अग्रवाल की पहल से इस कार्यक्रम की योजना बनाई गयी है। धमतरी में रहने वाले शक्तिमान बाबर, राजकुमार शुक्ला एवं पूनम चव्हाण ने बताया है कि सभी छात्रों को खोजने में साढ़े तीन साल लग गए। सन 2020 से कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। आयोजन में आशीष गुप्ता , आशीष कुमार, आकाश दीप, अखिलेश कुमार, अरुण जैन, अनिल कुमार, अश्वनी कुमार, भूपेश दत्त, भूपेश कुमार साहू, भूषण कुमार, डायमंड साहू, ज्ञानेश जैन, हरिश चंद्रवंशी, जागृति बिसेन, जावेद रज़ा, कौशल सिन्हा, कोमल सिंह साहू, ललित कुमार नामदेव, लुकेश कुमार साहू, मुकेश कुमार, मितुल पटेल, मनीष जैन, नवीन टिकेरिहा, नागेश कुमार, नेहा गुप्ता, प्रमोद मुंजवानी, प्रेम प्रकाश गजेंद्र, राजेंद्र अग्रवाल, राघवेंद्र साहू, राकेश कुमार शर्मा, ऋतु घोरपड़े, शिखर अग्रवाल, शैलेश वर्मा, सुधेन्दु शर्मा, शक्तिमान बाबर, तोरन लाल, तेजराज रिगरी, त्रिभुवन साहू, विकास देवांगन, योगेश कुमार, आरती पवार, बलराम जोशी, भूषण दास, भागेश जैन, दिलीप सेन, घनश्याम दास, हेमलता, लाला राम, लिखेंद्र, नोज कुमार, नीरज किरण, नारायण सिन्हा, दीपक जैन, त्रिप्ति डागा, सीताराम अग्रवाल, स्मिता शिर्के,पल्लवी बाबर, पूनम जाचक, रुपेश कुमार, रेवती रमन, राजकुमार शुक्ला, शितल गजेंद्र, स्मृति गायकवाड़, शामिल होंगे।