शिवलिंग में चढ़ाए गए जल से बीमारी होती है दूर, मिट जाते है कष्ट – पंडित प्रदीप मिश्रा
परिस्थिति जैसी भी हो संस्कारो मे कमी नही आनी चाहिए
भगवान शिव और पार्वती की सुंदर और आकर्षक झांकी देख श्रद्धालु हुए भाव विभोर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। गौरीशंकर शिव महापुराण के तीसरे दिन कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरे घर में पैसा कम था लेकिन मेरे माता-पिता के संस्कारों में दम था। इन्हीं संस्कारो से मैं भोलेबाबा का सेवक बना उनकी कथा करता हूं। इसलिए चाहे जो भी परिस्थिति हो लेकिन आपके संस्कारो मे कमी नही आना चाहिए और अपने जीवन को सर्वोच्च सफल करना चाहिए। शिव जी की भस्म को धारण करने और शिवलिंग में चढ़ाए गए जल का ग्रहण करने से बीमारी दूर हो जाती है और कष्ट मिट जाता है। इस जीवन का क्या भरोसा इसलिये यहां छत्तीसगढ़ के अन्य जिला एवं अन्य राज्यो से शिव भक्त कथा श्रवण करने पहुंचे। आप चिंता न करे आप कथा स्थल में रसपान करने से आपके उपर भोलेनाथ की कृपा है। शिव महापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भले मुझे टोटके वाला कहकर अपशब्द कहे जाते हैं लेकिन मैं शिव जी का भक्त और आप सभी का अपना होने के नाते आपको दूर टोटके बताने जा रहा हूं। जिसमें से पहले है शिवजी को जल चढ़कर उसे जल को अपने आंखों में लगाना और थोड़ा सा ग्रहण करना इससे शरीर की सारी बीमारियां, सारे विकार नष्ट हो जाते हैं और दूसरा बेलपत्र के वृक्ष की सेवा करना। उन्होंने माता लक्ष्मी का एक प्रसंग बताते हुए कहा कि जब प्रभु शिवशंकर ने माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का विवाह कराया तो मां लक्ष्मी ने भोलेशंकर की पुजा कर उनसे कोई जनकल्याण का मार्ग पूछा। भोलेनाथ ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मेरे मंदिर के चौखट में आना और जो मेरे शिवलिंग को जल चढ़ाने बेलपत्र अर्पित करने आएगा उसके पीछे-पीछे उसके घर जाकर उसे समृद्धि प्रदान करना। इसके साथ ही प्रतिदिन बेलपत्र के वृक्ष के नीचे बैठना और जो बेलपत्र की सेवा करें उसके ऊपर आप कृपा करना।
शिव महापुराण कथा में शिव और पार्वती की सुंदर और आकर्षक झांकी तैयार की गई जिसे देखगण श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गये और पूरा कथा स्थल माता गौरी और जय शिवशंकर की जयकारा से गुंजायमान हो गया। स्व हीरालाल शर्मा श्रीधर की पुण्य स्मृति में कमलादेवी श्रीधर एवं श्रीधर परिवार द्वारा आयोजित कथा के तृतीय दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नि कौशल्या देवी साय पहुंची थी। कथा श्रवण करने विधायक अजय चंद्राकर, प्रतिभा चंद्राकर, कमला देवी शर्मा, राजिम विधायक रोहित साहु प्रकाश शर्मा, उर्मिला, उमा शर्मा, रतन शर्मा, सीमा शिवरतन शर्मा भाटापारा, वृद्धि, प्रयास, अश्वनी शर्मा भाठापारा, बंटी दुर्ग, सत्यप्रकाश नेवरा, भूपेंद्र चंद्राकर, अशोक पवार, रमेश केला, बसंत सिन्हा, चंद्रशेखर चंद्राकर, भानू चंद्राकर, राजेश पवार, जितेंद्र अग्रवाल, दीपक गांधी, पंकज नायडु, मूलचंद सिन्हा, भारत भूषण पंचायन, कृष्णकांत साहू, नवल केला, चंदन शर्मा, अशोक साहू, श्याम साहू उपस्थित थे।
3 साल की असफलता के बाद शिव पर आस्था से चौथे साल में मिली सफलता
नारायणपुर की मोहिनी देवांगन ने पत्र व्यवहार के माध्यम से बताया कि मेरे बच्ची 3 साल नीट की परीक्षा देने के बाद वे पूरी तरह से निराश हो गया था जिसने चौथी बार भगवान भोले नाथ जी के प्रति आस्था रख विश्वास के साथ नीट का परीक्षा दिलाया और सफल हो गया। वे रायपुर के मेडिकल कालेज में सेलेक्ट हुई और डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।