चैतन्य झांकी का दिव्य स्वरूप दर्शनीय – हरख
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भखारा द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर चैतन्य देवियों की झांकी का दूसरा दिन था जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरख जैन (पप्पू) , दुलार सिंह सिन्हा, तेजू राम सिंह (स.उप.नि.) मिथिलेश कुमार (आरक्षक) खुमान सोन , घनश्याम तिवारी आदि उपस्थित रहे।
प्रतिदिन राजयोग करने वाली बहने चैतन्य देवियों के रूप में – दुर्गा, लक्ष्मी,उमा,काली, संतोषी, गायत्री,शीतल,ब्रह्माकुमारी और गणेश जी विराजमान है ।
मुख्य अतिथि जनसेवक हरख जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह जो देवियाँ जो चैतन्य में बैठी है राजयोग की निरंतर अभ्यास की फलस्वरूप है। राजयोग अर्थात सर्वश्रेष्ठ योग जिससे राजाओं का राजा बना जा सकता है ।इस संस्था में जुड़ने मात्र से अपने अंदर एक नया परिवर्तन महसूस होता है। पॉजिटिविटी आती है । मुझ स्वयं में यह परिवर्तन स्थापित हुआ है। आप भी समय निकालकर राजयोग सेवा केंद्र जरूर जाए।
साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत धमतरी से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। स्थान-पुराना बस स्टैंड भखारा,नया बस स्टैंड भखारा,और कुर्रा में आयोजन किया। नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशा से होने वाली नुकसान के बारे में जागरूक कराया गया।कार्यक्रम संचालन माधुरी डड़सेना ने कियाl