Uncategorized

पुलिस प्रशासन के साथ असमाजिक तत्वों एवं नशापान को लेकर महिलाएं सम्हालेगी मोर्चा

कलेक्टर, एस.पी.की अपराध पर अंकुश लगाने सार्थक प्रयासो के साथ पार्षद विजय मोटवानी आये आगे

युवा पीढ़ी की उर्जा को सही दिशा देने मातृशक्ति आये आगे -: नम्रता गांधी
पुलिस के कर्तव्य निर्वहन में समाज एवं जनता का सहयोग आवश्यक-: आंजनेय वाष्र्णेय
शहर के आपसी प्रेम, भाईचारा को बढ़ाकर शांति व्यवस्था बनाने हम जनप्रतिनिधि सहयोग को रहेंगे सदैव तत्पर -:विजय मोटवानी
धमतरी । शहर में लगातार हो रहे अपराधों को अंकुश लगाने के लिए असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर लगाम कसना अति आवश्यक हो गया था । जिस पर कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा अमल करते हुए अब वार्ड वार्ड में महिलाओं की टोली बनाकर उन्हें सुरक्षा का जिम्मेदारी देते हुए पुलिस को सहयोग करने की पहल की है जिसकी शुरुआत शहर के आमापारा घासीदास ,साल्हेवार पारा, मोटरस्टैंड ,मकेश्वर वार्ड से करते हुवे पहले चरण में शाम के समय अंधेरा होते ही यह महिला टीम पुलिस सहायता रक्षक के रूप में वार्डों में भ्रमण कर असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनसे थाना प्रभारी तथा बीट प्रभारियों सहित या फिर सीधे पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएगी, जिससे निश्चित ही अवैध नशाखोरी एवं अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा इसके साथ ही अवैध शराब बिक्री , गांजा सहित नशाखोरी की अन्य वस्तुएं की जानकारी भी इससे प्राप्त हो जाएगी। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में आसानी हो पाएगी।

सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए उक्त कार्य के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि आज युवा वर्ग नशे की गर्त में अपने आप को समया जा रहा है जो समाज के लिए चिंतनीय विषय है इससे छुटकारा देने के लिए मातृशक्ति आगे आकर अपने सार्थक भूमिका का निर्वाह कर सकती है। वहीं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने कहा समाज एवं आम जनमानस के सहयोग के बगैर पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्माण करने में सफल नहीं हो सकती इसलिए सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक वर्ग सामने आकर पुलिस का सहयोग करें तो निश्चित ही प्रशासन का कार्य सफलता की मुकाम पर चढ़ेगा। वही विजय मोटवानी द्वारा सभी पार्षदों की ओर से जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किए की शहर में शांति भाईचारा तथा अपनात्व को बढ़ाने के लिए हम जनप्रतिनिधि हर संभव सहयोग हमेशा प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे। ज्ञात रहें कि उक्त समाज से जुड़े हुए महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने में नगर निगम के युवा पार्षद विजय मोटवानी स्वयं आगे आकर अपनी सहभागिता प्रदान की है तथा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा पार्षद प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे प्राची सोनी समाज सुधार के लिए आगे आती है तो वह उन्हें जनजागरूकता पैदा करने के लिए सामग्री के रूप में एक ही कलर की साड़ी(ड्रेस कोड), टोपी, सिटी तथा डंडा प्रदान करेंगे तथा वे स्वयं समय-समय पर वार्डों में उन महिलाओं के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से सरिता बहन, कबीर आश्रम से रविकर साहेब , अध्यक्ष चंदू जसवानी, रामू वाधवानी, अशोक वाधवानी, अशोक, महेश , कामिनी कौशिक, सुरेश गुप्ता, मोहन कोशरिया ,बबलू, ललिता ध्रुव, सरिता ,उमा, रेशमा यादव, दीपा सोनवानी भी उपस्थित भी वार्ड पार्षद के साथ रहें।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!