हमें हार से निराश और जीत से अति उत्साहित नहीं होना चाहिए-तारिणी चंद्राकर
ग्राम सेलदीप में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई जिला पंचायत सभापति
मूलचंद सिन्हा
कुरुद ग्राम सेलदीप में जय मां शीतला कबड्डी दल एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह में मुख्य आतिथि के रूप में जिलापंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ियों का गुलाल लगाकर सम्मान किया। इस मौके पर तारिणी चंद्राकर ने कहा कि कबड्डी हमारे देश का पारम्परिक खेल है.कबड्डी हमें यह सन्देश देता है कि जीवन में हमेशा सही समय पर सही निर्णय लेना चाहिए.उन्होंने आगे कहा कि खेल हो या जीवन हार जीत अभिन्न अंग है हमें हार से निराश और जीत से अतिउत्साहित नहीं होना चाहिए.राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से भूपेश सरकार खेल प्रतिभाओ को मंच प्रदान कर पहचान दिला रहे हैं .सदियों पहले से खेल कूद भारतीय संस्कृति का धरोहर रहा है ।
खेल तंदुरुस्ती व संस्कृति का रक्षक तो है ही साथ ही लोगो को स्वस्थ मनोरंजन भी प्रदान करती है।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से व ग्रामीण आयोजन से आपका यही प्रतिभा जिला, प्रदेश से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आपको पहचान दिलाकर एक मुकम्मल मुकाम तक पहुंचाती है।