जवरगांव में क्रिकेट, पँ. राजेश शर्मा के हाथों कप-टी शर्ट का विमोचन
धमतरी. समाजसेवी पँ राजेश शर्मा, धर्म,राजनीति के साथ खेल से भी भरपूर लगाव रखते हैं, जवरगांव में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में पँ राजेश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, और टूर्नामेंट के कप और टीमो के लिए तैयार टी शर्ट का विमोचन किया।इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक और खेलने वाली टीमों का उत्साह बढ़ाते हुए पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, इस खेल पर पहले सिर्फ औपनिवेशिक ताकतों का नियंत्रण था, अंग्रेजो ने इसे जेंटलमैन गेम का नाम दिया था, अब ये नाम इतिहास का हिस्सा है, आज क्रिकेट भारत का रूरल स्पोर्ट बन चुका है, गांव की गलियों और मैदानों में खिलाड़ी तैयार हो रहे है, पँ राजेश ने कहा कि बच्चों का जज़्बा देख कर ये स्पष्ट हो रहा है कि यही नन्हे क्रिकेटर कल के कोहली बनेंगे।इस मौके पर पँ राजेश शर्मा के साथ,ज़िला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव विकास शर्मा सनी निर्मलकर यशवंत साहू गोपाल साहू दूजराम साहू कीर्तन साहू कौशल साहू भोलाराम साहू निषाद गुरु जी सहित खिलाड़ी डेमन साहू संदीप साहू उपस्थित थे