राष्ट्र सेवा में अहम भूमिका निभाई है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने : रंजना साहू
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी पर्व पर निकाली गई पथ संचलन का पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाइयों द्वारा किया गया भव्य पुष्प वर्षा से स्वागत
धमतरी- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी पर्व पर पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर धमतरी शहर में स्वयंसेवकों के पथ संचलन का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू सहित भाजपाई द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस पर संचलन में स्वयंसेवकों ने शौर्य का प्रदर्शन किया। श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इस उत्सव पर पथ संचलन एकता और समरसता का संदेश देता है, जिस तरह से सेना आतंकवाद की ख़त्म करती है उसी तरह से संघ आतंकवाद की सोच को ख़त्म कर रही है, इसलिए हमारी सनातन परंपरा धर्म को सहेजने के संघ ही हमारी पहचान बन रही है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि राष्ट्र की संस्कृति जीवनशैली हिंदू है इस विचारधारा को गति देने की आवश्यकता है, संघ के माध्यम से राष्ट्र को विचार देने का काम तीव्र गति से चल रहा है, संघ का कार्य समाज क़े विभिन्न क्षेत्र में विस्तारित हो चुकी है जहां ज़रूरत पड़ी संघ के स्वयंसेवक उस जगह पर पहुँच गये और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। राष्ट्रवाद की सबसे बड़ी आर्मी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना धर्म की रक्षा के लिये किया गया है, जो आज हमारी भारत देश की समृद्धि खुशहाली का शान है। इस अवसर पर पर संचलन के स्वागत के लिए भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, शहर मंडल महामंत्री निलेश लुनिया, राजू चंद्राकर , पनव गजपाल, मुकेश शर्मा, रिक्की गनवानी, पन्ना थवाईत सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।