आनलाईन शॉपिंग से स्थानीय दुकानों का व्यापार हो रहा प्रभावित
भारी भरकम छूट और घर बैठे अनेक प्रोडक्ट डिटेल्स, रिटर्न पॉलिसी से ग्राहक हो रहे आनलाईन शॉपिंग के प्रति आकर्षित
धमतरी। साल दर साल आनलाईन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इससे स्थानीय दुकानदारों को कारोबार प्रभावित हो रहा है। आनलाईन ऐप द्वारा हर मौके को भुनाया जा रहा है। नवरात्र से लेकर दीपावली तक सबसे ज्यादा व्यापार होता है और इसी मौके पर भारी भरकम डिस्काउंट देकर आनलाईन शॉपिंग का दायरा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आनलाईन शॉपिंग ऐप छोटे -मध्यम दुकानदारों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है। इससे कई दुकानदार नुकसान झेल रहे है। कुछ दुकाने तो बंद हो गई है। कुछ दुकाने बंद होने के कगार पर है। जो छूट आनलाईन शॉपिंग ऐप द्वारा दी जाती है वह स्थानीय बाजार, दुकानों में देना संभव नहीं है। उक्त शॉपिंग पद्धति से न सिर्फ छोटे दुकानदारों, थोक विक्रेता डीलर्स आदि का काम भी प्रभावित हो रहा है। बेरोजगारी का कारण भी ई-शॉपिंग ऐप बन रहा है। इसका दूसरा पहलू यह है कि ग्राहक अब एड्रांइड और स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है। 5जी के जमाने में ग्राहक ज्यादा वैरायटी कम दाम और अन्य सुविधायें जैसे कंही से भी कभी भी मोबाईल पर वस्तु पंसद कर घर पहुंच आर्डर प्राप्त करना और रिटर्न पालिसी आदि का लाभ लेना पंसद कर रहे है। आज ई कामर्स के माध्यम से छोटी से छोटी वस्तु से लेकर बड़े सामान भी खरीदे-बेचे जा रहे है।
आनलाईन शॉपिंग के नाम पर फ्राड की आंशका
आनलाईन शॉपिंग से फायदे के साथ ही नुकसान भी है। आनलाईन शॉपिंग के नाम पर सायबर फ्राड हो रहे है। जिसके जाल में अब तक कई ग्राहक फंस चुके है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई फर्जी ऐप डिस्पले होते रहते है। जहां ब्रांडेड सामानों को भारी भरकम डिस्काउंट देकर स्पेशल आफर सीमित समय के लिए बताया जाता है। और लोग लालच में फंस जाते है। वहीं कई बार ग्राहकों की ऐसी शिकायत भी रहती है कि जो कलर क्वालिटी और साइज ऐप में दिखता है वह रियल में होता नहीं है। ऐसे में वस्तु रिटर्न करना पड़ता है। कई बार आर्डर किये हुए सामान के स्थान पर कुछ और सामान मिलने की बात भी सामने आई है।
छग चेम्बर आफ कामर्स कर चुका है स्थानीय व्यापारियों से खरीददारी की अपील
छग चेम्बर आफ कामर्स के स्थानीय से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय दुकानों से ही खरीदी की अपील की गई है। कहा गया है कि स्थानीय व्यापारी हमारे बीच का ही होता है। हमारे हर सुख दुख में साथ रहता है। हर सहयोग के लिए आगे रहता है। ग्राहक और दुकानदार के बीच परस्पर सहयोग भावना होने से सभी का लाभ होता है। इसलिए स्थानीय दुकानदारों से खरीदी करने की अपील की गई है।