किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्यो को क्षेत्र में नहीं दिया जाएगा पनपने – रागिनी मिश्रा
डीएसपी मिश्रा ने लिया एसडीओपी कुरुद का चार्ज, पहुंची मगरलोड व कुरुद थाना
प्राथमिकता के साथ किया जाएगा पेडिंग अपराधों का निराकरण, सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से बच्चों, महिला सुरक्षा व जागरुकता पर किया जायेगा फोकस
धमतरी । हाल ही में एसपी ने तबादला सूची जारी कर डीएसपी अजाक रागिनी मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए कुरुद अनुविभाग का एसडीओपी बनाया है। जिसके पश्चात रागिनी मिश्रा ने एसडीओपी का चार्ज लिया। जिसके पश्चात वे सबसे पहले मगरलोड थाना पहुंचे जहां थाना क्षेत्र व कार्यो का अवलोकन किया आज वे कुरुद थाना पहुंची जहां भी थाना क्षेत्र व पुलिसिंग की जानकारी ली।एसडीओपी बनने के पश्चात चर्चा करते हुए रागिनी मिश्रा ने कहा कि कुरुद अनुविभाग में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्यो को पनपने नहीं दिया जाएगा। सूचना शिकायत मिलते ही तत्काल पुलिस कार्रवाई करेगी। जुआ, सट्टा, अवैध शराब से पुलिस सख्ती से निपटेगी। सभी प्रकार के अपराधो पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि चार्ज लेने के पश्चात वे थानो व क्षेत्रो को अवलोकन कर रही है। पुलिसिंग बेहतर बनाना ही उद्देश्य है। एसपी के मार्गदर्शन में लगातार अपराधों के रोकथाम व निराकरण की दिशा में कार्य होंगे। पेडिंग मामलो के सवाल पर एसडीओपी ने कहा कि पेडिंग अपराध का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। सभी पेडिंग मामलो की जानकारी लेकर कार्ययोजना बनाकर पेंडेंसी खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। बता दे कि पूर्व में डीएसपी रागिनी मिश्रा द्वारा बच्चों व महिला सुरक्षा एवं जागरुकता के दिशा में कार्य किया गया है। इस कार्यो को एसडीओपी बनने के बाद भी कुरुद अनुविभाग में अनवरत जारी रखने की बात उन्होने कही। साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस व पब्लिक के बीच की दुरियां घटाने पर जोर दिया जायेगा। बता दे कि मगरलोड पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व ही ईलाज व अंधविश्वास के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित की है।
उल्लेखनीय है कि कुरुद क्षेत्र अपराध व राजनीति की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखना हमेशा से ही पुलिस के लिए चुनौती रही है। अब एसडीओपी के समक्ष न सिर्फ कुरुद बल्कि मगरलोड, भखारा थाना व बिरेझर चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना चुनौती है।