दस्तावेज प्रस्तुत कर कर भाजपाइयों ने कहा विधायक की अनुशंसा से हुए विकास कार्यों का कांग्रेस ले रही श्रेय
नगर विकास में कोई योगदान ना देने वाली कांग्रेस श्रेय लेने से पहले आईना देखे - विजय साहू
जनता के लिए कुछ नही कर पा रही कांग्रेस को विधायक द्वारा हो रहे विकास कार्यों से ईर्ष्या हो रही है- नीलेश लुनिया
धमतरी के विकास के लिए रंजना साहू के प्रयासों को जनता ने देखा है,कांग्रेसी उनकी सक्रियता से घबराते हैं – अखिलेश सोनकर
धमतरी. भाजपाइयो ने कहा कि योंनगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विधायक रंजना साहू के प्रयास से विभिन्न निर्माण-विकास कार्य की अनुशंसा बीते दिनों की गई थी जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है,इधर कांग्रेस उक्त कार्यों का श्रेय ले रही है तो वहीं भाजपाइयों ने दस्तावेज प्रस्तुत किया है जिसमें 68 लाख से अधिक रुपये की विकास कार्य विधायक रंजना साहू की अनुशंसा एवं प्रयास से स्वीकृत हुआ है जिसमें नवागांव वार्ड में मुक्तिधाम मरम्मत कार्य,अंबेडकर वार्ड में घाट निर्माण कार्य,सोरिद वार्ड में पचरी निर्माण,रिसाई पारा पश्चिम में सीसी रोड निर्माण,एकलव्य खेल मैदान में चेंजिंग रूम एवं वॉशरूम,रामपुर वार्ड में सीसी रोड,सोरिद वार्ड में शौचालय मरम्मत कार्य,गोकुलपुर तालाब में प्रोटेक्शन वॉल का मरम्मत कार्य एवं गोकुलपुर में दो सीसी रोड,मेन नाली मरम्मत कार्य,विंध्यवासिनी वार्ड के तलाब में पचरी निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है और कहा कि इसमें कांग्रेसी नेताओं का कोई प्रयास नहीं फिर भी श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं।इस विकास कार्य के विषय को लेकर धमतरी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इधर कांग्रेसियों द्वारा हुई बयानबाजी पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कांग्रेस को जनता से और उनके कामों से कोई मतलब नहीं है खुद तो कुछ करते नहीं हैं और जब विधायक के प्रयास से विकास कार्य होते हैं उसका श्रेय लेने खड़े हो जाते हैं यह इनकी फितरत और आदत है,नगर विकास में कोई योगदान नहीं देने वाली कांग्रेस श्रेय लेने से पहले आईना देखे। महामंत्री नीलेश लुनिया ने कहा जबसे नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा हुआ है तब से जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है विकास कार्यों की बात तो दूर की है,इन्होंने शहर विकास को बाधित किया है,जबकि धमतरी की जनता साक्षी है कि सत्ता ना होते भी विधायक सक्रियता से क्षेत्र विकास का कार्य कर रही हैं,और उसी विकास से कांग्रेस को पेट दर्द हो रहा है। महामंत्री अखिलेश सोनकर ने कहा विधायक रंजना साहू जितनी सक्रियता से धमतरी के विकास के लिए लगी रहती हैं इसकी गवाह जनता है सड़क से लेकर सदन तक क्षेत्र के विकास के लिए जो तत्परता उनमें दिखती है उसी का प्रमाण है कि हमारी सरकार ने होते भी विकास एवं निर्माण कार्यों को स्वीकृति दिलाने में वे सफल होती हैं,एक सक्रिय जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाते लगातार शहर विकास में योगदान कर रही हैं रंजना साहू जिनसे सक्रियता से कांग्रेसी घबराते हैं।