सिंधी समाज की अलग पहचान बनाने समाजिक कार्यों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यो को भी किया जाएगा प्राथमिकता से – महेश रोहरा
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर समाजजनों द्वारा दी जा रही बधाई एवं शुभकामनाएं
धमतरी । पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का चुनाव हुआ जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी धमतरी के वरिष्ठ महेश रोहरा को दी गई। जिसके पश्चात धमतरी पूज्य पंचायत समाज में हर्ष का माहौल है। समाजजनों द्वारा उन्हें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जवाबदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दे रहे है। बतादे कि महेश रोहरा पूर्व में दो बार लगातार धमतरी पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष रह चुके है। उनका अध्यक्षीय कार्यकाल काफी सफल माना जाता है। उनके कार्यकाल के दौरान समाज में अनेक धार्मिक, समाजिक एवं सेवाभावी कार्य सम्पन्न हुई। जिसमें समस्त समाजजनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। श्री रोहरा ने समाजिक एकता के लिए उल्लेखनीय कार्य अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान कियें है। वर्तमान में भी सिंधी समाज के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न आयोजनो में श्री रोहरा की सलाह व राय प्राथमिकता देते है। छग सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के पश्चात महेश रोहरा ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है उसमे वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के 11 सूत्रीय संकल्प को सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। श्री रोहरा ने कहा कि समाजिक कार्यों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यो को भी प्राथमिकता से किया जाएगा ताकि सिंधी समाज की एक अलग पहचान बन सके। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में धमतरी के कुछ और लोगों को स्थान दिया जाएगा। गौरतलब है कि महेश रोहरा पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी के 7 वर्षो तक लगातार अध्यक्ष रहे । उनके कार्यकाल में कई ऐसे अनेक कार्य हुए जिनकी प्रशंसा पूरे प्रदेश स्तर पर हुई। जिसमें कोरोना काल में टीकाकरण की व्यवस्था, नवंबर 2022 में गंगरेल में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय पंचायत महाधिवेशन के आयोजन को प्रमुख माना जाता है। इसके अलावा कई रचनात्मक कार्य भी किये गए थे। श्री रोहरा ने समाज को संगठित और मजबूत करने के लिये पूरे प्रदेश का दौरा किया था। समाज के लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के चुनाव में महेश दरयानी को अध्यक्ष बनाने में भी उनकी अहम भूमिका रही।