गुरु भगन्वतो की पावन निश्रा में चातुर्मास के तहत सहयोगियों का सेवा प्रिय के रुप में किया गया सम्मान
धमतरी। उपाध्याय प्रवर अध्यात्म योगी परम पूज्य महेंद्र सागर जी म. सा. युवा मनीषी परम पूज्य मनीष सागर जी म.सा. के शिष्य रत्न युवा संत परम पूज्य श्री विशुद्ध सागर जी म. सा. आदी ठाणा 3 की पावन निश्रा में आज सेवा प्रिय कार्यक्रम का आयोजन ईतवारी बाजार स्थित पाश्र्वनाथ जिनालय में किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन , स्वास्थ्य के क्षेत्र में शहर के दो वरिष्ठ चिकित्सक, पत्रकार साथी, सजावट सहयोगी, वादक, सैंड सिस्टम सहयोगी, फोटो ग्राफर एवं विहार सेवा सहयोगियों का सम्मान किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. एनपी गुप्ता, डॉ जेएस खालसा, कोतवाली टीआई राजेश मरई, मदन लाल चाण्डक, गुलशन छाबडिय़ा, गुलशन कुमार साहू, कामताराम साहू, घरिया साहू, डा महेन्द्र प्रताप कश्यप, दाउलाल यादव, संजय डागौर, राजेश राम साहू, राहुल सेन, गरीब सिन्हा, डीसी गांधी, लोकेश साहू, आत्माराम साहू, विकास दत्ता, बेसाखु राम साहू, डा रामायण साहू, भूपेन्द्र पटवा, डा. भूपेन्द्र साहू, राममिलन साहू, रोशन सिन्हा, यशवंत साहू, अजय देवांगन, हेमलाल साहू, दीपेश देवांगन, दीनबंधु साहू, शैलेन्द्र नाग, प्रदीप पाड़े, दादु सिन्हा, ईश्वरचंद देवांगन, कार्तिकराम विश्वाकर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गुरु भगन्वतो व समाजजनों द्वारा सेवा प्रियों के सहयोग की अनुमोदना की गई। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा, संरक्षक भवंरलाल छाजेड़, चातुर्मास समिति के समन्वयक अशोक पारख, संजय लोढ़ा, पारसमल गोलछा, संकेत पारख, प्रदीप गोलछा, कुशल चोपड़ा, प्रकाश पारख, विरेन्द्र गोलछा आदि समाजजन उपस्थित रहे।